स्पोर्ट्स आपको क्या देता है
हेल्थ या शरीर यह दुनिया का सबसे बड़ा सुख और प्रॉपर्टी माना जाता है. अगर आप शरीर से सुखी नहीं है तो दुनिया के सारे सुख आपके किसी काम के नहीं. इस शरीर को मजबूत हेल्थी रखना स्पोर्ट्स सिखाता है. आप अगर किसी स्पोर्ट्स के माध्यम से विश्व स्तर पर मैडल लाते हो तो आपको स्पोर्ट्स फेडरेशन कैश अमाउंट देता है. जो लाख से लेकर एक, दो,तीन, चार,पांच करोड़ तक हो सकती है. जिस राज्य से खिलाडी आते है वह राज्य सरकार भी यही करती है. क्लास वन ऑफिसर की नौकरी भी दी जाती है. आप देश और दुनिया के लिये हमेशा के लिये रोल मॉडल बन जाते हो. स्पोर्ट्स ग्लोबल इवेंट है. आपसे देश का नाम चमकता है. खेल अवार्ड और बहुत सी सुविधाएं भी मिलती है. आने वाली जनरेशन भी आपको भूल नहीं सकती.
किसी और फिल्ड मे यह सब मिलने की संभवना बहुत कम है.