विज्ञापन क्यों जरूरी है
आप अगर अपने किसी प्रोडक्ट, या किसी कला को बड़े मार्केट मे या ग्लोबल लेवल पर विस्तार करना चाहते है तो आपको उस प्रोडक्ट या कला की मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, विज्ञापन करना जरूरी है.
इसी से रिलेटेड एक किस्सा मै आपसे शेयर करता हूँ. एक बार एक विज्ञापन का काम करने वाला एक कम्पनी के मालिक के पास गया और विज्ञापन देने के लिये आग्रह किया लेकिन कम्पनी के मालिक ने मना कर दिया. कुछ समय के बाद वही कम्पनी का मालिक खुद विज्ञापन के आफिस पहुंचा और एक प्रश्न किया, " मुझे सिर्फ एक बार समझा दीजिये, विज्ञापन क्यों जरुरी है? अब विज्ञापन कम्पनी के मैनेजर ने कहा, मान लीजिये, " कोई बहुत खूबसूरत है लेकिन अँधेरे मे खड़ा है तो लोगो को उसकी खूबसूरती के बारे मे कैसे पता चलेगा. " इसीलिए विज्ञापन करवाना जरूरी और व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यू ट्यूब, उसके साधन है.
Concept Originally Rewritten by
Dashrath Chaudhari 9405840139
No comments:
Post a Comment
Reader can comment in good manners