Inspiring Story of Most Popular Character of Bhartiya Television Industry -Ramayan - Arun Govil As Ram Your Smile can Change Your entire Life
अरुण गोविल जी ने रामायण टेलीविज़न सीरियल मे भगवान राम की भूमिका निभा कर हमेशा के लिये राम के किरदार के लिये अमर हो गये है.
लेकिन उन्हें राम की भूमिका एकदम एक पल मे नहीं मिली. दरअसल अरुण गोविल के भाई की शादी मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम हो ती है. इस प्रकार अरुण गोविल भी मेरठ - उत्तर प्रदेश को छोड़कर कर मुंबई आ गये और कुछ काम भी मिलने लगा. लेकिन कुछ समय के बाद उन्हें बड़े पर्दे पर काम मिलना बंद हो गया.
अब अरुण गोविल जी ने सोचा ठीक अब टेलीविज़न पर काम करेंगे. 1985 मे रामानंद सागर रामायण बना रहे थे और वे राम की तलाश मे थे. जैसे ही यह अरुण जी पता चला वे सीधे रामानंद जी के पास चले आये. रामानंद सागर जी ने अरुण गोविल को ऊपर से निचे तक देखा और कहा, " मै आपको राम का रोल नहीं दे सकता ". अरुण गोविल दुखी मन से घर आये और भाभी जी तब्बूसुम से कहा प्लीज आप कुछ कीजिये. तब्बूसुम ने ठीक है एक बार वापस जाओ. मै सागर साहब से फोन पर बात करती हूँ. अरुण जी दोबारा रामानंद सागर के पास पहुँचे. रामानंद जी फिर अरुण गोविल के चेहरे को देख रहे थे उसी समय अरुण जी के चेहरे पर एक हल्की की मुस्कुराहट आ गयीं. बात बन गई, रामानंद जी कहा," अब राम की भूमिका सिर्फ और सिर्फ तुम ही करोगे ". इस प्रकार अरुण गोविल जी भगवान राम बन गये. जो वर्तमान मे मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है.
Information Rewritten by Prof. Dashrath Chaudhari. 21/02/ 2025
No comments:
Post a Comment
Reader can comment in good manners